अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स: बेटियों को मुफ्त सिखाएंगे कंप्यूटर एकाउंटिंग

ख़बरें अभी तक: कानपुर में मुस्लिम समुदाय भी बेटियों के सशक्तीकरण और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए आगे आ रहा है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के मद्देनजर अंजुमन यतीमखाना इस्लामिया इंटरमीडिएट में या इंटर पास कर चुकी बेटियों को एकाउंटेंसी के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर टैली का निशुल्क प्रशिक्षण देगा। इससे बेटियां बिल-वाउचर बनाने समेत विभिन्न बिजनेस कार्य कंप्यूटर पर आसानी से कर सकेंगी। निशुल्क प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण पांच जुलाई को कराया जा सकता है। सात जुलाई से कोर्स शुरू हो जाएगा। अंजुमन यतीमखाना इस्लामिया के वित्त सचिव शाहिद कामरान खान ने बताया कि यतीमखाना के कंप्यूटर सेंटर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसमें कोई भी बेटी जो इंटर मीडिएट कर रही है या इंटर पास कर चुकी है, वह पंजीकरण करा सकती है। इसका उद्देश्य गरीब बेटियों को अपने पैरों पर खड़ा करने का है। जो आर्थिक मजबूरी या किसी वजह से कंप्यूटर कोर्स नहीं कर पा रही हैं, उन्हें प्राथमिकता पर रखा जाएगा। बता दें कि एक बैच 15 प्रशिक्षुओं का होगा। अगर संख्या वृद्धि हुई तो बैच को भी बढ़ा लिया जाएंगा। इसके बाद पांच जुलाई को पंजीकरण के बाद स्क्रीनिंग की जाएगी। प्रशिक्षण दो घंटे का होगा और शाम पांच बजे से शुरू होगा जिससे स्कूल जाने वाली बेटियों को दिक्कत न हो।