10.or G2 का नए स्मार्टफोन इस दिन से होगा सेल के लिए उपलब्ध

खबरें अभी तक। अमेजन ऑनर्ड ब्रांड 10.or का नया 10.or G2 लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी इसमें डुअल रियर कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर उपलब्ध कराएगी। साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी भी दी जाएगी जो कि सिंगल चार्ज पर 11 घंटे तक गेमिंग बैकअप देने में सक्षम होगी। इसकी सेल 15 जुलाई से शुरू हो जाएगी। कंपनी द्वारा इस फोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लिस्टेड किया है।

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो 10.or G2 को सेल पहले प्राइम डेज 2019 के दौरान होगी, जिस अमेजन प्राइम यूजर्स सबसे पहले खरीद सकेंगे। इतना ही नही बल्कि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इसकी कीमत करीब 15 हजार रुपए हो सकती है। ये चारकोल ब्लैक और ट्वाइलाइट ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। इसे 4GB और 6GB रैम के दो अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च किया जाना है।

यह डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्टिव है। साथ ही ये  एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्टिव भी है। फोन में 6.18-इंच का फुल HD प्लस (1080×2246 पिक्सल) डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। जिसका रेशियो 19:9 है। फोन में 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 509 जीपूयू और 6GB तक रैम दी जा रही है।

इसमें 16+5 मेगापिक्सल डुअल-रियर कैमरा दिया जा रहा है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल पॉप-अप कैमरा है। दोनों कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ उपलब्ध हैं। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 15W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, वहीं माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसे 256GB तक बढ़ाया सकते है।