देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग को लेकर मुस्लिम समाज ने निकाला जुलूस

ख़बरें अभी तक। देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की वारदात को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध कर जुलूस निकाला। हाथों में “तबरेज को इंसाफ दो” की तख्तियां लेकर मुस्लिम तबका सड़कों पर उतरा और शांति जुलूस निकालकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

मुस्लिम समाज का कहना है कि देश के पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास दावे के बावजूद भीड़तंत्र मुस्लिम समाज को शिकार बना रही है। इससे मुस्लिम समाज के लोगों में गुस्सा और डर का माहौल है। मॉब लिंचिंग की न सिर्फ देश में आलोचना हो रही है बल्कि भीड़तंत्र के खिलाफ भी चारों तरफ आवाज बुलंद की जा रही है।

इतना ही नहीं मॉब लिंचिंग के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाय। अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत दण्डित किया जाए। मॉब लिंचिंग में शामिल भीड़ को तत्काल गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा जाए। देश की एकता और अखंडता के लिए इस प्रकार की घटनाओं पर पीएम कठोर कार्रवाई करें।