हिमाचल में बसों की व्यवस्था न करने पर आंदोलन पर उतरेगी महिला कांग्रेस

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में बसों मे ओवरलोडिंग पर रोक के बाद आम जन परेशान है. स्कूलों में पहुंचने के लिए बच्चों को बसें नहीं मिल रही है. प्रदेश के कुल्लू में हुए निजी बस हादसे के बाद सरकार ने बसों में ओवरलोडिंग पर सख्त रूख अपनाया है, लेकिन सरकार के पास अतिरिक्त बसें न होने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर अब प्रदेश महिला कांग्रेस आंदोलन करेगी. हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि प्रदेश में ओवर लोडिंग रोकने से पहले बसों की व्यवस्था नहीं की गई तो उनका संगठन आंदोलन करेगा.महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जैनब चंदेल ने शनिवार को शिमला के राजीव भवन में हुए प्रेस वार्ता में कहा कि सरकार ने बसों और अन्य वाहनों में ओवर लोडिंग रोकने के लिए आनन-फानन में फरमान तो जारी कर दिए हैं, परंतु वाहनों की उचित व्यवस्था नहीं की गई है.शिमला में बसों की कमी के कारण ओवर लोडिंग होती रही है और सरकार ने अब ओवर लोडिंग रोकने का फैसला लिया है. इससे आम यात्रियों खासकर स्कूली छात्राओं को परेशानी हो रही है. महिला कांग्रेस ने सरकार से बसों की व्यवस्था करने की मांग की है.