30 जून को बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकलेगा पहला जत्था , आतंकियों के छुपे होने की भी सूचना

ख़बरें अभी तक । बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालओं का पहला जत्था 30 जून को सुबह जम्मू से पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना होगा. जम्मू पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. सरकार व प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा के लिए अपनी तैयारी पुरी कर ली है. हर साल की भांती इस साल भी बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हजारों लोग जम्मू पहुंच रहे है. इस पवित्र स्थान पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. बताया जा रहा है कि इस बार अमरनाथ यात्रा पर आतंकी धमकिया मिल रही है. इसके चलते सेना भी बिल्कूल चौकस हो गई है. दक्षिण कश्मीर के हुसैनाबाद, अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की आशंका के आधार पर घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया है. यह वह इलाका है, जहां से पहलगाम के रास्ते पवित्र गुफा की तरफ जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का काफिला गुजरेगा.