अमृतसर देहाती पुलिस नशे के सौदागरों पर कसेगी नकेल

ख़बरें अभी तक। पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत अमृतसर के हलका अटारी के गांव फतेहगढ़ शुक्र चक में पुलिस और गांव वासियों की ओर से सेमिनार करवाया गया। इस सेमिनार में एसएसपी देहाती विक्रमजीत दुग्गल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और उन्होंने गांव वासियों को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक किया कलाकारों की ओर से नुक्कड़ नाटक भी पेश किया गया। इस मौके पर एसएसपी देहाती बिक्रमजीत दुग्गल ने कहा कि इस सेमिनार को करवाने में गांववासियों ने भरपूर सहयोग दिया है

और ऐसे कार्यक्रम हलका अटारी के और गांवों में भी पुलिस करवाएगी और पंजाब सरकार द्वारा नशा छुड़वाओ मुहिम चलाई गई है। जिसके तहत अमृतसर देहाती पुलिस लोगों को जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बॉर्डर एरिया के साथ साथ बाकी हलकों के गांवों में भी ऐसे सेमिनार लगाए जाएंगे। इस मौके पर हवलदार गगनदीप सिंह ने बताया कि एसएसपी द्वारा उनकी ड्यूटी लगाई गई है कि वह गांव-गांव जाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक करें और जो लोग नशे के सौदागर हैं उन पर नकेल कसी जाए।