ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे. सुंदरनगर के हरबाग के पास एक कार ओवरटेक करते हुए ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि हादसा निर्माणाधीन फोरलेन पर सुबह हुआ है.इस दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस मामल दर्ज कर लिया है.