भारत सरकार ने व्हॉट्सएप पर फेक न्यूज़ लेकर किया ये आग्रह

ख़बरें अभी तक । भारत सरकार ने व्हॉट्सएप पर फेक न्यूज़ से परेशान है. इसी सिलसिले में सरकार ने व्हॉट्सएप से आग्रह किया है कि वह एक ऐसा फीचर लेकर आए जो कि यूजर्स के द्वारा भेजे गए तमाम मैसेज का डिजिटल फिंगर प्रिंट ले. इस फीचर के आने के बाद यह पता करना आसान होगा कि मैसेज कहां से भेजा गया है और किसके पास डिलेवर हुआ है.वर्तमान में व्हॉट्सएप (इंड टू इंड इनक्रिपशन) पर काम करती है. इस फीचर के रहने से इनवेस्टिंग एजेंसी को यह पता करने में दिक्कत होती है कि मैसेज कहां से भेजा गया है. यहां सरकार यह नहीं चाहती है कि व्हॉट्सएप अपने इंड टू इंड इनक्रिपशन को बंद कर दे बल्कि सरकार चाहती है कि इस फीचर के साथ ही डिजिटल फिंगरप्रिंट का फीचर भी इसमें जोड़ दें.