CM मनोहर लाल ने विकास चौधरी को आपराधिक छवि का व्यक्ति बताया

ख़बरें अभी तक। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या को आपसी रंजिश का मामला बताने पर राजनीति गरमा गयी है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए विकास चौधरी को आपराधिक छवि का व्यक्ति बताया और कहा कि उनके ख़िलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज थे और आपसी रंजिश के कारण उनकी हत्या का अंदेशा है।

कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने मुख्यमंत्री के इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुआ कहा कि CM कांग्रेस नेता की हत्या को जस्टिफ़ाई यानी उचित ठहरा रहे है। जबकि ये काम न्यायपालिका का है। तंवर ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के केंद्रीय ग्रह मंत्री सहित कई मंत्रियों के ख़िलाफ मुक़दमे दर्ज हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में क़ानून व्यवस्था चरमरा गयी और जंगल राज क़ायम है। तंवर ने कहा कि विकास चौधरी सभी मामलों से बाइज़्ज़त बरी हो चुका था और सामाज व राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय था। मनोहर लाल खट्टर अपनी सरकार की नाकामी को छुपाने के लिए विकास चौधरी की हत्या को जस्टिफ़ाई कर रहे है जो कि बेहद निंदनीय है।