चेतावनी के बाद भी लोग नहर में लगा रहें है मौत की छलांग

खबरें अभी तक। टोहाना में नहर में नहाते समय मस्ती और लापरवाही की वजह से कोई न कोई व्यक्ति अपने जीवन से हाथ धो बैठता है. जिसको लेकर नहरी नगरी टोहाना में विशेष इंतजाम करते हुए नहर में नहाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. ऐसा करने पर कानुनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना और सजा दोनों का ही प्रावधान बनाया हुआ है. पर इसे समाज को नियम का मखौल उड़ाना ही कहा जाएगा. जो इसी बोर्ड के साथ सटी नहर में प्रतिदिन बच्चे, बड़े पानी में डुबकी लगाते हुए देखे जा सकते है.

वहीं नहर विभाग के एसडीओ मनदीप सेलवाल ने बताया कि टोहाना में न नहाने के बारे में चेतावनी बोर्ड लगाए गए है. कर्मचारियों की डयुटी है रोकने की अगर कोई कोताई बरतेगा. तो उसके विरूद्ध विभागिय कार्रवाई की जाएगी.