सरकारी स्कूलों प्राथमिक सहायक शिक्षकों का मानदेय बढ़ा, अधिसूचना जारी

ख़बरें अभी तक । सरकारी स्कूलों में नियुक्त प्राथमिक सहायक शिक्षकों (पैट) का मानदेय बढ़ने की अधिसूचना जारी हो गई है। सरकार ने शिक्षकों का मानदेय 27 हजार रुपये प्रतिमाह निर्धारित कर दिया है. कैबिनेट बैठक में सरकार ने शिक्षकों का वेतन बढ़ाने का फैसला लिया था जिसके बाद अब सरकार ने इसकी अधिसूचना को जारी कर दिया है. अध्यापकों की मांग पर सरकार ने यह फैसला लिया था. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियुक्त 3400 प्राथमिक सहायक शिक्षक बीते करीब 16 सालों से सेवाएं दे रहे हैं.पहले इन शिक्षकों को प्रतिमाह 22,145 रुपये मानदेय मिलता था. अध्यापकों की पुरानी मांग को सरकार ने अब पुरा किया कर दिया है .