लखनऊ में खराब पड़ी है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगी करोड़ों की लागत की मशीनें, प्रशासन का नहीं कोई ध्यान

ख़बरें अभी तक।  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य की सरकार ने करोड़ों रुपए का बजट जारी किया है। इसे स्मार्ट सिटी बनाने के तहत राजधानी लखनऊ में वॉटर ATM ग्रीन सिटी एंड क्लीन सिटी में ऑटोमेटिक डस्टबिन सहित तमाम सुविधाएँ लगायी गई मगर उद्घाटन के दिन ही इन मशीनों का प्रयोग राजधानी के लोग कर सकें अगले दिन से ये मशीनें बंद पड़ी है या ख़राब पड़ी है ।

राजधानी लखनऊ के हर एक प्रमुख चौराहे पर वॉटर ATM सहित आटोमेटिक डस्टबिन मशीनें करोड़ों रुपया के बजट से लगायी गई थी जो खराब पड़ी है।मगर इस वक़्त मशीनों में जंग लगी हुई है महीनों से कोई देखने नहीं आया । प्रशासन इस मामले में सुस्त रवैया अपनाए हुए है।