नशे के दुष्प्रभावो को पाठयक्रम में शामिल करेगी सरकार -सुरेश भारद्वाज

ख़बरें  अभी तक । हिमाचल प्रदेश में युवाओं में बढ़ता नशा प्रदेश के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. सरकार नशे पर लगाम लगाने के किए कई प्रयास कर रही है, लेकिन नशे को खत्म करने के लिए एक जनजागरण अभियान चलाये जाने की जरुरत है. सरकार नशे के दुष्प्रभावों के प्रति युवाओं को जागरूक करने किए इसे पाठयक्रम में भी शामिल करने पर विचार कर रही है. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित विश्व नशा निवारण दिवस के मौके पर यह बात कही. भारद्वाज ने कहा कि नशे से संबधित जागरूकता पैदा करने के शिक्षा विभाग ने सोलन एससीआरटी को इस विषय पर काम करने को कहा है. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में युवाओं में नशा तेजी से बढ़ रहा है. स्कुली बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों में जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है नशे को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं.नशे को रोकने के लिए आम समाज को भी जागरूक होना होगा तभी युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ से बचाया जा सकता है. पुलिस विभाग ने भी नशे के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ा हुआ है.