बजरंग बली के दर्शन के लिए जाखू मंदिर पहुंचे लालकृष्ण आडवाणी

ख़बरें अभी तक । इन दिनों फुर्सत के पल बिताने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी शिमला में ठहरे हुए है. वह 28 जून तक शिमला मे रहेंगे. इस दौरान पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने शिमला की हसीन वादियों में सैर की. आडवाणी अपने परिवार संग जाखू स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के दर्शन किए. राजधानी की खूबसुरती को निहारने के लिए लाल कृष्ण आडवाणी रोप-वे के माध्यम से जाखू मंदिर पहुंचे. इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच जाखू में उन्होंने करीब एक घंटे का समय व्यतीत किया. इसके बाद वह सीधे मालरोड की सैर करने निकल पड़े. आडवाणी 22 जून को शिमला पहुंचे है और वह मशोबरा स्थित एक निजी होटल में ठहरे हुए है. बताया जा रहा है कि कल वह शिमला से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.