उत्तराखंड: सरकार ने किए दो दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के बदले जिलाधिकारी

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य के दो दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों औऱ जिला अधिकारियों के तबादले किए है।

एसीएस राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन के अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। मनीषा पवार से जलागम हटाया गया। भूपेंद्र कौर औलक को सचिव खेल युवा कल्याण के पद से हटाया सचिव जलागम की दी जिम्मेदारी। मीनाक्षी सुंदरम को सचिव कृषि एवं पंचायती राज की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। सौजन्य को सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी। हरबंस सिंह चुग सचिव गन्ना एवं चीनी बनाए गए। ब्रिजेश संत को सचिव खेल एवं युवा कल्याण बनाया गया। वी षणमुगम कोडीएम टिहरी की मिली जिम्मेदारी।

वहीं दीपेंद्र चौधरी डीएम हरिद्वार बनाए गए हैं। चंद्रेश यादव को अपर सचिव हिंदी अकादमी निदेशक भाषा संस्थान का अध्यक्ष बनाया गया है। रणवीर सिंह चौहान बने आबकारी आयुक्त,  अपर सचिव परिवहन एवं प्रबंध निदेशक रोडवेज की ज़िम्मेदारी। दीपक रावत डीएम हरिद्वार के पद से हटाया मेला अधिकारी हरिद्वार की दी गई जिम्मेदारी।