राम रहीम की पैरोल के पक्ष में आई INLD, कहा बाबा को मिलनी चाहिए पैरोल ये उनका हक है

रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम की पैरोल को लेकर हर तरफ खूब चर्चाएं हो रही है। इसी बीच इनेलो के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक अरोड़ा का एक बयान सामने आया है। जिसमें अशोक अरोड़ा ने डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को पैरोल दिए जाने की मांग की है।

अशोक अरोड़ा ने अपने बयान में कहा है कि पैरोल किसी भी कैदी का अधिकार है और राज्य सरकार को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल अर्जी पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए। चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए अरोड़ा ने कहा कि इनेलो डेरा प्रमुख को सामाजिक व मानवीय आधार पर पैरोल दिए जाने के हक में है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग करते है कि इस मामले में किसी तरह अड़गा लगाने के बजाय वे पैरोल स्वीकृत कराने की दिशा में उचित कार्य करें। बता दें कि साध्वी यौन शोषण और छत्रपति हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे राम रहीम ने सरकार से पैरोल की मांग की है। पैरोल पर जेल से बाहर आकर बाबा डेरा सच्चा सौदा की जमीन पर सब्जियां उगाना चाहता है। बाबा को पैरोल मिलती है या नहीं इस पर अभी भी संस्पेंस बरकरार है।