ग्राहकों को जल्द नए फीचर्स में मिलेगी SUV विटारा ब्रेजा

ख़बरें अभी तक। मारुति सुजुकी की बेहतरीन एसयूवी विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन में लोगों को जल्द मिल सकती है। खास बात यह है कि अभी सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल पेट्रोल इंजन के साथ आएगा. बताया जा रहा है कि पेट्रोल इंजन के अलावा इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में कुछ प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे, ताकि ब्रेजा प्रतिद्वंद्वी एसयूवी को कड़ी टक्कर दे सके.मारुति सुजुकी अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी में है। अभी सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। पेट्रोल इंजन के अलावा इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में कुछ प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे. इसके साथ ही इस कार में इसमें मारुति सियाज वाला 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है। यह इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ब्रेजा के वर्तमान मॉडल में 1.3-लीटर का डीजल इंजन है, जो 89 bhp का पावर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करता है. जल्द ही लोगों को विटेरा ब्रेजा कार नए फीचर के साथ मिलेगी.