पीएम मोदी ने लोकसभा में याद दिलाया कांग्रेस का बयान

खबरें अभी तक। मुसलमानों को लेकर कांग्रेस के रुख को लेकर फिर सामाजिक बहस छिड़ गई है। इस बहस को तूल दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान ने जो उन्होंने लोकसभा में दिया था। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने आरिफ मोहम्मद खान के एक इंटरव्यू का हवाला दिया था। आरिफ मोहम्मद खान राजीव गांधी की सरकार में मंत्री थे और जब शाह बानो मामले में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदलने का निर्णय लिया तो खान ने इस्तीफा दे दिया था।

खान ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्हें तब के गृहमंत्री नरसिम्हा राव ने समझाने की कोशिश की थी कि अगर देश के मुसलमान गटर में रहना चाहते हैं तो रहने दो। उन्हें सुधारने का काम कांग्रेस का नहीं है। वो कांग्रेस के वोट बैंक हैं। उन्हें नाराज़ नहीं किया जा सकता।