विधायक के लेटर पैड से करते थे फर्जीवाड़ा, पुलिस ने पकड़ा गिरोह

फरीदाबाद के तिगांव से कांग्रेस विधायक ललित नागर के फर्जी लेटर पैड और मोहर बनाकर आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने इस गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ये लोगदूसरे प्रदेश में रहने वाले व्यक्ति से  1000 – 1500 रुपए लेकर उसे फरीदाबाद का स्थाई निवासी बनाकर आधार कार्ड बनवाते थे। इस काम को सेक्टर 12 लघु सचिवालय स्थित अटल सेवा केंद्र में अंजाम दिया जाता था।

विधायक को काफी समय से इस बारे में थोड़ी-थोड़ी सूचनाएं मिल रही थी। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पता करने के लिए अपने भाई को भेजा। वह इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए फर्जी ग्राहक बनकर गए और उन्हें पुलिस के हवाले किया।

इस बारे में जब कांग्रेस विधायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये हरकत किसी षड़यंत्र के तहत उनकी छवि को धूमिल करने के लिए रचा गया है। उन्होंने कहा कि इस बात का खुलासा होना चाहिए कि इसके पीछे किसका हाथ है।वही,सेंट्रल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने पकड़े गए आरोपियों के पास से फर्जी लेटर पैड और मोहर बरामद किए है। उनपर केस कर दिया गया है। बाकि की जानकारी भी जल्द पता चल जाएगी।