ऊना: खननमाफिया से खौफजदा कांगड़ के वाशिंदे, पीले पंजे से स्वां नदी का सीना किया जा रहा छलनी

ख़बरें अभी तक। हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव कांगड़ के वाशिंदे इन दिनों खननमाफिया से खासे परेशान है। खननमाफिया द्वारा दिनदिहाड़े स्वां नदी में जेसीबी मशीने लगाकर स्वान नदी का सीना चलनी किया जा रहा है। वहीं सिक्कों के लालच में स्वां नदी में बड़े-बड़े गड्डे करके लोगों की जिंदगियों से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। खननमाफिया के कारनामों से परेशान ग्रामीणों ने स्थानीय पंचायत को इस पूरे मामले की शिकायत भी की है। जिसके बाद आज पंचायत सदस्यों ने स्वां नदी में जाकर निरीक्षण किया और प्रशासन से खनन पर लगाम लगाने की मांग उठाई है। वहीं खनन विभाग इस मामले में जल्द ही उचित कार्रवाई का दावा कर रहा है।

खनन माफिया के कहर के कारनामों से पूरा देश बाबस्तां हैं, लेकिन शांत कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश में भी खनन माफिया पांव पसारता जा रहा है। खनन माफिया यहाँ जमकर चांदी कूट रहा है। हिमाचल के ऊना में खनन माफिया के कहर का आलम ये है कि अपने फायदे के लिए यह लोग दिन दिहाड़े ही स्वां नदी के भीतर बड़ी-बड़ी मशीने लगाकर रेत उठा रहे है। वहीं खनन माफिया रात के अँधेरे में मशीनों से रेत उठाकर सड़कों किनारे बड़े-बड़े डंप लगा रहा है और सुबह होते ही इन डंपों से रेत की सप्लाई की जाती है। ऊना की स्वां नदी को जीवनधारा कहा जाता है लेकिन खनन माफिया इसी जीवनधारा का चीरहरण करने में लगा हुआ है। इस नदी से रोज़ाना सैंकड़ों टिप्पर रेत लेकर हिमाचल से पंजाब के लिए रवाना किये जा रहे हैं।

स्वां नदी के तटीकरण के लिए सरकार द्वारा करोड़ो रुपया खर्च किया गया है। लेकिन खनन माफिया ने इन तटबंधों के बिल्कुल साथ से रेत उठाकर बड़े-बड़े गड्डे कर रहा है जिससे इन तटबंधों के नुक्सान का भी अंदेशा बना हुआ है। खनन माफिया की हरकतों से परेशान लोग कई बार आवाज उठाते है लेकिन उनकी आवाज दबकर रह जाती है। इस बार हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव कांगड़ के वाशिंदों ने खनन माफिया के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है। कांगड़ के ग्रामीणों ने दिनों दिन बढ़ रही खनन माफिया की गतिविधियों से परेशान होकर स्थानीय पंचायत को शिकायत सौंपकर इस मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि खनन माफिया द्वारा जहाँ स्वां नदी में बड़े-बड़े गड्डे कर दिए गए है जिससे बरसातों के दिनों में किसी अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है।  वही गांव के बीचों बीच रेत के बड़े के डंप लगा दिए है जिससे हर समय दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

वहीं पंचायत प्रधान शशि कुमारी ने बताया कि उनके गांव में खननमाफिया द्वारा स्वां नदी में अवैज्ञानिक खनन करने की शिकायतें मिल रही थी जिसे लेकर आज मौका देखा गया है। पंचायत प्रधान ने माना कि स्वां नदी में बहुत बड़े स्तर पर खनन हुआ है। पंचायत प्रधान ने प्रशासन से खनन पर लगाम लगाने की मांग उठाई है।