आज होगी हरियाणा कैबिनेट की बैठक, जानिए किन-किन फैसलों पर लग सकती है मुहर

आज हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक होनी है. बैठक सचिवालय पर 4 बजे होगी. कैबिनेट की इस बैठक में गौवंश और गोसंवर्धन कानून को सख्त बनाने पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा कानून के संशोधन पर भी कैबिनेट अपनी मुहर लगा सकती है. जिसके मुताबिक पुलिस सब इंस्पेक्टर गोमांस जब्त कर सकेंगे.

मौजूदा कानून के मुताबिक गोमांस और गो तस्करी करने वाले वाहन को डिवीजन मजिस्ट्रेट ही जब्त कर सकता है लेकिन संशोधन के बाद पुलिस भी कार्रवाई कर सकेगी. इसके अलावा मीटिंग में दादूपुर नलवी नहर की डी-नोटिफाई करने पर कैबिनेट से अंतिम मुहर लग सकती है.

मंत्रिमंडल में पहले ही दादूपुर नलवी नहर की डी-नोटिफाई करने की मंजूरी मिल चुकी है लेकिन भूमि अर्जन कानून में संसोधन पर राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद दोबारा संशोधन पर मुहर लगेगी. किसानों की करीब 820 एकड़ जमीन को डी- नोटिफिकेशन करने पर मुहर लग सकती है. यही नहीं ग्रुप डी के कर्मचारियों के लिए राज्य बीमा संरक्षण नियमों पर कैबिनेट मुहर लगा सकती है.