हरियाणा में गर्मी से लोगों को मिली राहत, अचानक मौसम ने बदला मिजाज़

बीते सोमवार को हरियाणा के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की बूंदाबांदी हुई। जिसके बाद यहां के लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली हैं। रेवाड़ी में 60 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

इससे दिन का तापमान 7 डिग्री तक कम हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार बताया गया है कि, 25 जून को भी बादल छाए रहेंगे। कुछ जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की भी संभावना है। बता दें कि 1 से 23 जून तक प्रदेश में सामान्य से 47% कम बारिश हुई है।

इस अवधि में सामान्य बारिश 31.9 एमएम होती है। जबकि 16.9 एमएम हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून उत्तरप्रदेश के वाराणसी को पार कर उत्तराखंड के मुक्तेश्वर तक पहुंच चुका है। हरियाणा से इसकी हवाई दूरी 312 किमी है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इससे मानसून को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।