राम रहीम को मिल सकती है पैरोल?, जेलर ने की बाबा राम रहीम की तारीफ

रेप और हत्या का दोषी सजायाफ्ता डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने कृषि कार्य के लिए पैरोल मांगी है. 42 दिन के लिए मांगी गई पैरोल मामले पर सिरसा पुलिस अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंपेगी. इसके बाद डीसी अपनी रिपोर्ट रोहतक के मंडल आयुक्त को देंगे. इसके ही आधार पर राम रहीम के पैरोल पर फैसला होगा.

इसी बीच रोहतक जेल अधीक्षक ने कहा है कि गुरमीत राम रहीम कोई ‘हार्डकोर’ क्रिमिनल नहीं है. जेल के अंदर उसका आचरण अच्छा रहा है. जेल अधीक्षक ने यह बात उस समय कही जब उनसे सिरसा जिला प्रशासन ने पैरोल देने या नहीं देने को लेकर राय मांगी थी. जेल अधीक्षक ने राम रहीम द्वारा मांगे गए पैरोल पर सिरसा के डीसी को पत्र लिखकर रिपोर्ट देने के लिए कहा था. डीसी सिरसा ने पुलिस को आदेश दिए थे कि वो कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश करे.

हरियाणा सरकार में मंत्री के एल पंवार ने इस बारे में कहा, ‘हर दोषी दो साल की सजा पूरी करने के बाद पैरोल का हकदार होता है. अगर दोषी का व्यवहार जेल में अच्छा होता है, तो जेल अधीक्षक इसकी रिपोर्ट स्थानीय पुलिस को देते हैं. जो वेरिफिकेशन के बाद रिपोर्ट कमिश्नर के पास जाती है और वही इस पर अंतिम निर्णय लेते हैं.’