उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, कई जगह पढ़ी बारिश की तेज बौछारें

खबरें अभी तक। देश में मौसम के तेवर बदलने लगे हैं. सुबह से भले ही उमस ने बेचैन किया हो, लेकिन दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और कई जगह तेज बौछारें पड़ीं.. उत्तरकाशी में तेज बारिश के साथ ही आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.. वहीं नंदप्रयाग में तूफान से स्कूल की छत उड़ गई और दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए.. मैदानी क्षेत्रों में हल्की बूंदा-बांदी से शाम सुहानी हो गई.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 27 जून तक बारिश का दौर चलता रहेगा.. इस बीच मैदानी क्षेत्रों में 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. मंगलवार को पिथौरागढ़ में जिले में ऊंचाई वाले क्षेत्रो में हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, बारिश किच्छा के लिए आफत बनकर आई..लेफ्ट पाहा नहर उफान पर आ गई. पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में घुस गया, जिससे लाखों का सामान खराब हो गया.