अब रोबोट संभालेंगा HR की सारी जिम्मेदारी, टेक महिंद्रा के स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन कैंपस में करेगा काम

खबरें अभी तक। इस तकनीकी युग में दिनोंदिन कुछ ना कुछ नया हमें देखने को मिलता ही रहता है। इसी के चलते टेक महिंद्रा ने भी यूपी के नोएडा स्थित अपने स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन कैंपस में HR के काम के लिए एक रोबोट को नियुक्त किया है। वहीं आपको बता दें कि इस रोबोट का नाम K2 रखा गया है। वहीं K2 एचआर टीम का रोज़मर्रा का छोटा मोटा काम किया करेगा। पूरी टीम की मदद करेगा। ये सूचना कंपनी ने एक बयान द्वारा दी गई। आपको बता दें कि K2 बेहतरीन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से बनाया गया है और बिना किसी वेक-अप कमांड के बातचीत शुरू कर देता है। इतना ही नही बल्कि ये किसी भी कर्मचारी द्वारा किए गए सवाल का जवाब शब्दों के साथ-साथ टेक्स्ट में भी देता है। साथ ही K2 सामान्य तौर पर पूछे जाने वाले सारे सवालों के जवाब देता है साथ ही पे-स्लिप और टैक्स रिटर्न फॉर्म के अलावा और भी कई चीज़ें मांगे जाने पर कर्मचारियों को उपलब्ध कराने में सक्षम है।

कंपनी द्वारा बयान में कहा गया कि आज के डिजिटल युग में ज़रूरत सिर्फ ‘कस्टमर फोक्स्ड’ ही नहीं बल्कि और ज्यादा ‘ह्यूमन सेंट्रिक’ होने की है। साथ ही आगे कहा कि K2  को इस तरह से बनाया गया है कि ताकि कर्मचारियों के काम को और आसान बनाकर उसमें वैल्यू ऐड की जा सके। यह काम करने की जगह को और भी बेहतर बनाने में मदद करेगा। इस कदम के बाद अब कंपनी अब पुणे के अपने कैंपस में भी ऐसे ही रोबोट को नियुक्त करने की योजना बना रही है।