HPSC के परीक्षार्थियों का प्रदर्शन, UPSC के आधार पर परीक्षा की मांग

खबरें अभी तक। हरियाणा लोक सेवा आयोग की हाल ही में हुई भर्तियां लगातार सवालों के घेरे में है .और विपक्ष के लिए एक बड़ा मुद्दा भी है. वहीं दुसरी तरफ HPSC के पेपर दे चुके उम्मीदवारों ने सेक्टर 4 पंचकूला में हरियाणा लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया. जिसका नाम उन्होंने सत्याग्रह रखा है. पर्दशनकारियों की मांग है कि परिक्षा UPSC के आधार पर हो ताकि पारदर्शिता बनी रहे. क्योंकि हाल ही में HPSC की हुई परिक्षाओं में देखा गया था कि उसमें रिपीटेड सवाल है.

एग्जामिनेशन हॉल में कोई ना ही सीसीटीवी कैमरा है, और  ना ही कोई घड़ियां है जिस वजह से समय का पता चल सके. जिसके चलते एचपीएससी के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में परिक्षाओं के दुबारा कराने की मांग की गई है..क्योकिं पेपर लीक हुआ था.