गाजियाबाद: मंहत का अनोखा अनशन, हिंदू पैदा करें पांच-पांच बच्चे

ख़बरें अभी तक। गाजियाबाद में एक जाने-माने मंदिर के महंत पिछले 17 दिनों से अनोखे अनशन पर बैठे हुए थे। बाबा का कहना था कि हिंदू लोगों को अब पांच पांच बच्चे पैदा करने चाहिए। क्योंकि उनकी आबादी घट रही है। मंदिर में आज 36 बिरादरी की महापंचायत हुई जिसके बाद अनशन तोड़ा गया। इस दौरान मंदिर को छावनी में तब्दील किया गया था।

मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना देवी मंदिर का है। इस प्राचीन मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती पिछले 17 दिनों से अनशन पर बैठे हुए थे। यती नरसिंहानंद सरस्वती का कहना है कि देश में हिंदुओं की आबादी घट रही है और इसलिए वह अनशन पर बैठे थे। उन्होंने अपील की है कि हर हिंदू युवा को अब पांच पांच बच्चे पैदा करने चाहिए, जिससे हिंदुओं की आबादी बढ़ाई जा सके। उन्हें अनशन से उठाने के लिए अलग-अलग समाज के लोग कोशिश कर रहे थे। आज मंदिर में 36 बिरादरी की महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसके बाद इस अनशन को तोड़ दिया गया। लेकिन बाबा मरसिंहनंद सरस्वती का कहना है कि वह सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश करेंगे और पहले भी पहुंचाने की कोशिश कर चुके हैं। जाहिर है बाबा की अनोखी मांग पूरी तो किसी हालत में नहीं होगी और बाबा का सवाल भी उठ रहे हैं। ऐसे में किसी तरह के हालात ना बिगड़े , इसको देखते हुए गाजियाबाद से भारी पुलिस बल मंदिर में लगाया गया। दिन भर मंदिर छावनी में तब्दील रहा।

महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं। मंदिर में ही दशहरे के दिन हर्ष फायरिंग का वीडियो। वायरल हुआ था। जिसके बाद बाबा के समर्थकों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इसके अलावा कुछ समय पहले मंदिर में एक समुदाय की एंट्री बंद करने को लेकर भी मंदिर पर विवाद खड़ा। हुआ था। ऐसे में सवाल यह है कि इस तरह से एक विशेष बिरादरी को पांच पांच बच्चे पैदा करने के लिए कहना कितना सही है। वह भी तब  जब देश की आबादी नियंत्रित करने के लिए सरकार पुरजोर कोशिशें कर रही है।