फरीदाबाद: पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर निकाला घर से बाहर, पीड़ित महिला कर रही कार्यवाही की मांग

ख़बरें अभी तक। फरीदाबाद के धौज गांव में तीन तलाक का मामला सामने आया है, शादी के 6 साल बाद पति ने पीडित महिला को घर की पारिवारिक नोंक-झोंक के चलते ही तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर घर से बाहर भगा दिया।

महिला की शादी मेवात में हुई थी, जहां उसने एक बेटी को भी जन्म दिया जो कि अभी डेढ माह की है। पीड़ित महिला अब अपने माईके में रहकर कानूनी कार्यवाही की दुहाई दे रही है। महिला का कहना की उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी गई है। वह इस विषय में कानूनी कार्रवाई चाहती है।

भाजपा सरकार मुस्लिम महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए तीन तलाक का बिल पिछली सरकार में भी लोकसभा में पारित कर चुकी है वह राज्यसभा में पेश कर चुकी है। परंतु राज्यसभा में बहुमत न होने के चलते यह बिल पास नहीं हो पाया था। भाजपा सरकार के दूसरे शासनकाल में लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश किया जा चुका है। हालांकि कुछ राजनीतिक दल अभी भी इसका विरोध कर रहे हैं। परंतु अभी तक इसको लेकर मुस्लिम समाज में तीन तलाक का मामला थमा नहीं रहा है।