बेरोजगारों को हरियाणा सरकार का तौहफा, ढाई महीने में निकलेगी 31 हजार नौकरियों

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया है। आयोग ने आने वाले ढाई महीने में 31 हजार खाली पड़े पदों को भरने का फैसला लिया है। जिसे लेकर कुछ श्रेणी के पदों को विज्ञापित किया जा चुका है और कुछ जल्द ही कर दिए जाएंगे। जिनमे चालक व डी ग्रुप के पद शामिल है। पिछले पौने चार साल में आयोग 66 हजार युवाओं को नौकरी दे चुका है।

इस बारे में जानकारी देते हुए कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती ने बताया कि 2015 से अप्रैल 2019 तक के खाली पड़े 72 हजार पदों को विभिन्न विभागों में जाने का लक्ष्य तय किया गया था। जिनमें से 66 हजार को नौकरी दी जा चुकी है। बाकि के बचे 6 हजार पदों को भी 31 जुलाई तक भरने की पूरी कोशिश रहेगी।

भर्ती होने वाली विज्ञप्ति में 600 राजस्व पटवारी, 1100 नहरी पटवारी, 400 एसआई पुरूष, 1600 जेई, 6 हजार लिपिक, 1000 महिला सिपाही, 5400 पुरूष सिपाही के पद शामिल है।