बस हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

ख़बरें अभी तक: हिमाचल में बढ़ रहे सड़क हादसों से सबक लेते हुए प्रदेश पुलिस ने नियमों को ठेंगा दिखाने वाली बसों के खिलाफ विशेष मुहीम शुरू कर दी है। इसी कड़ी में ऊना पुलिस बसों में ओवरलोडिंग और बिना फिटनेस चल रही बसों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। ऊना में पुलिस की दो दिन हुई कार्रवाई में निजी और सरकारी 6 बसों को जब्त किया गया है जबकि दर्जनों बसों के चालान कर भारी जुर्माना वसूल किया है। ऊना पुलिस ने आने वाले दिनों में भी अभियान जारी रखने का दावा किया।

बंजार में हुए सड़क हादसे के बाद जिला ऊना में निजी बसों के नियमों की धज्जियां उड़ाने को लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई अमल में लानी शुरू कर दी है। ऊना की सड़कों पर बिना फिटनेस और ओवरलोडिंग करने वाली बसों के खिलाफ पुलिस द्वारा छेड़े गए विशेष अभियान के तहत आज पुलिस टीम ने पंजाब रोडवेज और HRTC की एक-एक बस को जब्त किय। वहीं 18 बसों के चालान करके 20 हजार से अधिक जुर्माना वसूल किया है। वहीं रविवार को भी पुलिस ने बिना फिटनेस सड़क पर दौड़ रही 4 बसों को जब्त किया है। एसएचओ ऊना दर्शन सिंह ने कहा कि पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।