चीन के गोंगक्सीयन काउंटी में 5.4 तीव्रता के साथ आया भूकंप, 19 लोग घायल

ख़बरें अभी तक। चीन के दक्षिणपूर्वी सिचुआन प्रांत (China’s southwest province of Sichuan) के गोंगक्सीयन काउंटी (Gongxian County) में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसके कारण लगभग 19 लोग घायल हो गए। गए। स्‍थानीय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। चाइना अर्थक्‍वैक नेटवर्क सेंटर (China Earthquake Networks Center, CENC) के अनुसार भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। समाचार एजेंसी सिन्‍हुआ (Xinhua news agency) के मुताबिक, भूकंप कल रात 10:29 बजे आया। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।

गौरतलब हो कि पिछले हफ्ते चीन के सिचुआन प्रांत (China southwest Sichuan province) में ही भूकंप के दो बड़े झटके महसूस किए गए थे, जिसके चलते करीब 12 लोगों की जान गई थी, जबकि 125 अन्य घायल हो गए थे। चीनी भूकंप केंद्र (China Earthquake Centre, CENC) के मुताबिक, पिछले हफ्ते पहला भूकंप सोमवार रात 10 बजकर 55 मिनट (स्‍थानीय समय) पर ईबिन शहर के चांगिंग इलाके में आया था जबकि मंगलवार को सुबह दूसरा झटका महसूस किया गया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर  5.3 मापी गई थी। भूकंप के बाद सिचुआन प्रांत में दमकल विभाग की 63 गाड़ियां और 302 बचावकर्मी मौके पर तैनात किए गए थे