राजनीति में वंशवाद की नई पीढ़ी तैयार, मायावती ने भाई आनंद को BSP उपाध्यक्ष और भतीजे आकाश को बनाया नेशनल कोऑर्डिनेटर

ख़बरें अभी तक।  बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में कुछ बदलाव किए हैं। उन्होंने वंशवाद की राजनीति को एक कदम आगे बढ़ाते हुए अपने भाई आनंद को बसपा का उपाध्यक्ष और भतीजे आकाश को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है। बता दें मायावती ने पहले भी भाई आनंद को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया था लेकिन फिर उन्होंने साल 2018 में आनंद को पद से हटा दिया था। हालांकि, मायावती के भतीजे आकाश को पार्टी में पहली बार नेशनल कोऑर्डिनेटर का पद दिया है।

बीते लोकसभा चुनावों से पहले मायावती के भतीजे आकाश का पार्टी में या राजनीति में कहीं से कहीं तक कोई नाम नहीं था लेकिन फिर चुनाव प्रचार के दौरान अचानक ही आकाश मायावती के साथ मंचों पर नजर आने लगे। तभी ये कहा जाने लगा था कि मायावती अपने भतीजे को राजनीति में उतारने वाली हैं और ऐसा ही हुआ उन्होंने आकाश को नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिया।