प्रदेश में मौसम लेगा करवट, इस दिन मानसून पहुंचेंगा हिमाचल

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों मे मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 23 से 25 जून तक बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है. रविवार के बाद हिमाचल में मेघ बरस सकते है. 24 जून को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश के साथ अंधड़ और ओलावृष्टि होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. वहीं जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून के हिमाचल पहुंचने के आसार जताए गए हैं. इन दिनों प्रदेश में पारा अधिक चढ़ा हुआ है. अधिकतर जगहों पर गर्मी से लोग परेशान है . शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 41.2, बिलासपुर में 39.0, हमीरपुर में 38.4, सुंदरनगर में 38.2, कांगड़ा में 37.6, चंबा में 37.0, भुंतर में 36.2, नाहन में 33.8, सोलन में 33.0, धर्मशाला में 30.6, शिमला में 27.8 दर्ज किया गया है.