खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को एक बार फिर रद्द होने को लेकर JJP ने कसा सरकार पर तंज

पंचकूला में सोमवार को होने वाले खिलाड़ी सम्मान समारोह के रद्द होने को लेकर सियासत तेज हो गई है. जेजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है. एक ट्वीट के माध्यम से जेजेपी ने कहा है कि सरकार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन पिछले 4 साल से सरकार के पास खिलाड़ियों का सम्मान करने का भी वक्त नहीं है.

इस मामले में सरकार की तरफ से सफाई देते हुए खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला किया था, लेकिन खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा होने के कारण सम्मान समारोह रद्द करना पड़ा. खिलाड़ियों के ज्यादा संख्या होने के कारण 1 दिन में सभी खिलाड़ियों को इनाम नहीं दिए जा सकते थे.