कुल्लू बस हादसे के बाद जागा पुलिस प्रशासन, बस में एक भी सवारी ज्यादा तो कटेगा चालान

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में हो रहे सड़क हादसों के बाद पुलिस प्रशासन जागा है. प्रदेश पुलिस ने फरमान जारी करते हुए निर्देश दिए है कि बस में एक सवारी ज्यादा होने पर भी चालान काटा जाएगा. यह फरमान प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी ने सभी जिलों के एसपी को लिखित आदेश दिए हैं. कुल्लू में हुए निजी बस हादसे के बाद सरकार व पुलिस प्रशासन का यह सराहनीय कदम बताया जा रहा है. इस आदेश से निजी बसों में हो रही ओवरलोडिंग पर लगाम लगाया जा सकता है. पुलिस महानिदेशक ने सभी एसपी से हफ्ते में किए जाने वाले वाहनों के चालान और परमिट रद्द करने के मामलों की समीक्षा कर रिपोर्ट हर शनिवार को पुलिस मुख्यालय को भेजने को कहा है. अगर वाहन में क्षमता से एक भी अधिक सवारी भरी है तो ओवरलोडिंग का चालान किया जाए. ओवरलोडिंग के चालान करते समय कानून व्यवस्था को बनाए रखने में कोई दिक्कत है तो वाहनों की फोटोग्राफी की जाए और चालान किया जाए.