लालकृष्ण आडवाणी सहित भाजपा के इन वरिष्ठ नेताओं को करने होंगे सरकारी आवास खाली

ख़बरें अभी तक । भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को सरकारी आवास को खाली करना पड़ सकता है. भाजपा नेता में सबसे पहले नाम आ रहा है लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी सुषमा स्वराज और उमा भारती का. संसद के सदस्य न होने के चलते इन वरिष्ठ नेताओं को सरकारी आवास छोड़ना पड़ सकता है. चुनाव हार चुके या चुनाव नहीं लड़ने वाले सांसदों को एक माह के भीतर सरकारी घर खाली करना था. यह समय सीमा रविवार को खत्म हो रही है. अब देखना यह होगा कि सरकार किन नेताओं के आवासों को खाली करने के आदेश देता है. त्रियों को बंगला केंद्र सरकार के पूल से मिलता है और उसका फैसला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली आवास मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीए) करती है. बतातें चले कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बंगला खाली कर चुके है . वहीं तृणमूल कांग्रेस नेता प्रोफेसर सुगतो बोस भी सांसद नहीं रहने पर सरकारी घर छोड़ चुके हैं. इन नेताओं को सुरक्षा कारणों के चलते अब सरकारी आवास मिल सकते है जिसका फैंसला गृह मंत्री अमित शाह कर सकते है.