सीएम योगी ने की जनता से जल संरक्षण की अपील

ख़बरें अभी तक। गोरखपुर में अपने दो दिवसीय दौरे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में जल संरक्षण पर जोर देते हुये कहा है कि जल संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्कता है। योगी ने कहा कि हमारे पास जो सर्फेस वॉटर है,उसका हम अधिक से अधिक उपयोग और सदुपयोग करने की कोशिश करेंगे । सीएम ने दावा किया कि बरसात के पानी के संचयन के लिए सरकार बेहतर योजनाएं बनाएंगी ताकि सिंचाई का क्षमता को बढ़ाया जा सके। सीएम योगी ने जोर देकर कहा है कि जल ही जीवन है और इसके संचयन को जन आंदोलन के तौर पर लेना चाहिए।

सीएम योगी ने जल संरक्षण को लेकर कहा है कि रेन वॉटर हॉर्वेस्टिंग की प्रक्रिया को लेकर सरकार ने रोडमैप बनाया है। बारिश के पानी का संचयन को लेकर मनरेगा के तहत काम किया जा रहा है। इसके आलावा खेत-तालाब योजना के तहत बुंदेलखंड समेत सूखा प्रभावित इलाकों में आठ हजार से ज्यादा तालाब खुदवाए गए है। पुराने तालाब और पोखरों को भी जल संचयन के लिए संरक्षित किया जा रहा है। सीएम योगी ने लोगों को जल ही जीवन है की अवधारणा का पाठ पढ़ते हुये जल संरक्षण की अपील की है।