बागपत में देहज न देने पर महिला को जिंदा जलाने का प्रयास, गंभीर रूप से घायल

ख़बरें अभी तक । दहेज के लिए महिलाओं पर हो रहे अपराध रुकने का नाम नही ले रहे है. ताजा मामला बागपत जिले के दोघट थाना इलाके का है जहां दहेज की मांग पूरी नहो होने पर एक नव विवाहिता को जिंदा जला दिया. गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल से मेरठ के लिए रेफर किया गया है. पीड़िता ने सास ओर देवर पर जलाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस के अधिकारी अभी तक तहरीर नही मिलने की बात कह रहे है. पीड़ितों की तहरीर मिलने पर सख्त कार्रवाई की बात कह रहे है
दरअसल छपरौली थाना इलाके तिलवाड़ा गांव की रहने वाली सोनिया की शादी 9 महीने पूर्व दोघट थाना क्षेत्र के नांगल भगवानपुर में रहने पंकज के साथ हुई थी. विवाहिता के परिजनों ने अपनी हेसियत के मुताबिक घरेलू सभी सामान दहेज में दिया था, लेकिन दहेज के लोभी ससुराल वाले कम दहेज मिलने की बात कहकर आए दिन उसे प्रताड़ित कर रहे थे. शुक्रवार को ससुराल वालों ने महिला को जिंदा जला दिया. पीड़िता का आरोप है कि उसकी सास अंजलि ओर देवर ने उसे जलाया था फिलहाल पुलिस के अधिकारी का कहना है कि पीड़िता की शादी 9 माह पूर्व ही हुई थी और उसे जली हुई अवस्था मे मेरठ रेफर किया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है.