भाजपा मुख्यालय को बम से उड़ाने की खबर झूठी, बीजेपी दफ्तर में अज्ञात व्यक्ति ने दी थी सूचना

ख़बरें अभी तक । दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय को बम से उड़ाने की खबर झूठी निकली है. बता दें कि शनिवार को कर्नाटक से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर सुचना दी थी कि भाजपा के मुख्य कार्यालय पर बम से हमला हो सकता है. इस सूचना के मिलने के बाद कार्यालय में अफरा- तफरी मच गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामलें की जांच की. पुलिस ने इसे अफवाह करार दिया है हालाकिं पुलिस अभी भी इस फेक फोन की जांच कर रही है. यह पहला मामला नही है इससे पहले भी भाजपा के मुख्य कार्यालय पर हमला करने की धमकी मिल चुकी है. इस सूचना के मिलने के बाद भाजपा काफी गंभीर रूप से ले रही है. भाजपा मुख्यालय में अधिकतर बड़े नेता बैठते है. पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी पार्टी कार्यालय में ज्यादातर समय बिताते है. फिलहाल भाजपा के मुख्यालय को बम से उड़ाने की ख़बर को पुलिस ने झूठी ख़बर बताया है.