कुल्लू बस हादसा: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने सरकार को घेरा, कहा परिवहन मंत्री को देना चाहिए इस्तीफा

ख़बरें अभी तक। बंजार बस हादसे पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा है। प्रेम कौशल ने आरोप लगाया कि बस दुर्घटना दुखद होने के साथ सरकार और अधिकरियों कि लापरवाही का नतीजा है और इसकी जिम्मेदारी लेते हुए मंत्री को त्यागपत्र देना चाहिए एवं जिम्मेदार अधिकारीयों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जानी चाहिये। प्रेम कौशल ने कहा कि यह निहायत दुर्भाग्य का विषय है कि दुर्घटना में घायलों का इलाज भी मोबाइल टॉर्च की रोशनी में करना पड़ रहा है।

बंजार बस हादसे में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने इस दुर्घटना को सरकार एवं प्रशासन की लापवाही की परिणीति करार देते हुए मांग की विभाग के मंत्री को तुरंत अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री का यह बक्तव्य कि दुर्घटना मानवीय चूक की बजह से हुई अपने आप में हास्यस्पद है, क्या मंत्री के पास इस सवाल का कोई जबाब है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में 70 के करीब सबरियां कैसे बैठ गईं इतनी अधिक ओवरलोड बस को किसी अधिकारी ने नोटिस कर समय रहते कार्यबाही क्यों नहीं कि तथा इस रूट पर इतनी कम बस सुबिधा क्यों है कि लोगों को घर पहुंचने की मजबूरी में खरनाक और दुर्गम मार्ग पर चलने बाली बस की छत तक क्यों सबार होना पड़ा।