G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान जाएंगे पीएम मोदी, 27 से 29 जून के बीच होगा कार्यक्रम

ख़बरें अभी तक: पीएम नरेंद्र मोदी जापान के ओसाका शहर में 27 से 29 जून के बीच होने वाले जी-20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे। बता दें कि यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि यह छठी बार होगा जब पीएम मोदी 27-29 जून को होने वाले जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे। बता दें कि पीएम की द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी और कुछ बहुपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगे। रवीश कुमार ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु सम्मेलन में भारत के शेरपा होंगे। आपको बता दें कि शेरपा क्या होता है और इसका इसका क्या काम होता है। शेरपा एक राज्य या सरकार के प्रमुख का व्यक्तिगत प्रतिनिधि होता है, जो एक अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन, विशेष रूप से वार्षिक G-7 और G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी करता है।

जानिए, कौन-कौन से देश है जी-20 के सदस्य-

अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका जी-20 के सदस्य हैं।