बुजुर्ग पेंशन बनवाने में बुजुर्गों के छूट रहे पसीने, समर्थन में आएं कांग्रेस विधायक

खबरें अभी तक। पलवल जिले में बुजुर्ग पेंशन बनवाने के लिए मेडिकल परीक्षण कराने में बुजुर्गों के पसीने छूट रहे है. आयु का प्रमाण पत्र या शिक्षा स्थानांतरण प्रमाण पत्र अनिवार्य होने के कारण बुजुर्गों को मेडीकल करवाना पड़ रहा है. बुजुर्ग लाइनों में घंटों धक्के खाने को मजबूर हैं.. लेकिन उसके बाद भी बुजुगों की पेंशन नहीं बन रही है. बुजुर्गों का कहना है कि पहले उनके साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.

वही पेंशन को लेकर होडल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक उदयभान ने कहा कि सरकार बुजुर्गों का अपमान कर रही है.. उनकी सरकार में कभी ऐसा नहीं हुआ.. उनकी सरकार में उम्र के प्रमाण पत्र के आधार पर पेंशन बनाई थी.. लेकिन बीजेपी सरकार में बुजुर्गों की उम्र 60 वर्ष से भी ऊपर होने के बाद भी उन्हें पेंशन बनवाने के लिए धक्के खा रहे हैं.