रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एएन-32 विमान हादसे में शहीद हुए जवानों दी श्रद्धांजलि

खबरें अभी तक। वायुसेना के एएन-32 विमान हादसे में शहीद हुए जवानों को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि दी. 3 जून को हुए इस हादसे में 8 क्रू मेंबर समेत 13 यात्रियों की मौत हो गई थी. गुरुवार देर रात सभी मृतकों के पार्थिव शरीर दिल्ली लाए गए थे. शुक्रवार सुबह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शहीदों के पार्थिव शरीरों को उनके घर भेजा जाएगा.

तीन जून को असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद यह विमान अरुणाचल प्रदेश में लापता हो गया था. इन शहीदों में 3 शहीद हरियाणा के भी हैं. ये शहीद पलवल, सोनीपत और फरीदाबाद से हैं. पलवल से शहीद आशीष तंवर को अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी. शहीदों का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.