वीवो की ये टेक्नोलॉजी, 13 मिनट में फुल चार्ज कर देगी 4000mAh की बैटरी, जानिए इसकी खासियत

खबरें अभी तक। आने वाले हफ्ते शंघाई में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में वीवो अपने पहले 5G को पेश करने के लिए तैयार हो चुका है। जी हां हाल ही में वीवो ने यह ऐलान किया कि एमडब्ल्यूसी में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के साथ 120W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को भी पेश करने को तैयार है। कंपनी के मुताबिक यह 4000 एमएएच की बैटरी को सिर्फ 13 मिनट में फुल चार्ज करने की क्षमता रखती है। वहीं कयास लगाए जा रहे है कि इवेंट में वीवो अपने अपेक्स 2019 कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वैरिएंट को भी पेश कर सकती है।

कंपनी ने बताया है कि वे शंघाई में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने 120W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को पेश करेगी जो 4000 एमएएच की बैटरी को सिर्फ 5 मिनट में 50% चार्ज कर देता है। बल्कि वहीं यह सिर्फ 14 मिनट  में 4000 एमएए की बैटरी को फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है। जबकि सिर्फ 13 सेकंड में यह बैटरी को 2.38% चार्ज कर देता है। कंपनी ने बताया है कि यह काफी अद्भूत टेक्नोलॉजी है और ओप्पो की सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से काफी बेहतर भी है। ओप्पो का कहना है की उसकी VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी 3400 एमएएच की बैटरी को 35 मिनट में फुल चार्ज करती है।

आगे आपको बता दें कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में वीवो अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन अपेक्स 2019 के प्रोडक्शन से भी पर्दा उठा सकती है। कंपनी ने अपेक्स 2019 के कॉन्सेप्ट को जनवरी में सबके सामने पेश किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसमें ऑल-डिस्प्ले डिजाइन, पंच होल सेल्फी कैमरा, डुअल रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 256 जीबी तक का स्टोरेज और 12 जीबी की रैम हो सकती है।