चारधाम यात्रा से मालामाल हुआ जीएमवीएन, दो महीने में की इतनी कमाई

ख़बरें अभी तक: गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने चारधाम यात्रा सीजन में अब तक करीब 10 करोड़ 61 लाख रुपये की कमाई की है। बता दें इसमें ऑनलाइन बुकिंग से छह करोड़ और पैकेजिंग में चार करोड़ 61 लाख रुपये की कमाई हुई हैं।

निगम के अनुसार यात्रा सीजन के अंतिम चरण तक यह आंकड़ा 15 करोड़ पार हो सकता है। वर्ष 2013 में आई आपदा के बाद जीएमवीएन 13 करोड़ के घाटा में चल रहा था। इस कारण निगम को वेतन और खर्चे की कमी पड़ गई थी।

इसके बाद वर्ष 2018 में यात्रा सीजन में नौ करोड़ से ज्यादा कमाई हुई। जिससे तमाम खर्चों और वेतन के बाद भी निगम को दो करोड़ से ज्यादा का फायदा बताया जा रहा था। इस साल चारधाम यात्रा में पर्यटकों की बढ़ोतरी के बाद जीएमवीएन मालामाल हो गया है।

जीएमवीएन के महाप्रबंधक बीएल राणा ने बताया कि इस यात्रा सीजन में निगम की अच्छी कमाई हो रही है। निगम दो माह में ऑनलाइन बुकिंग से छह और पैकेजिंग से चार करोड़ की कमाई कर चुका है। उम्मीद है कि सीजन के अंत तक यह आंकड़ा 15 करोड़ पार कर जाएगा।