भारत ने आखिरी टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को दी मात

खबरें अभी तक। काफी समय बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जा रही सीरीज के आखिरी मैच में जीत हांसिल हो ही गई. जी हां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी सेंचुरियन टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीका के हाथों से जीत छीन ली। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने अफ्रीका को 63 रनों से हराकर क्लीन स्वीप होने से बचा दिया। शमी ने विरोधी टीम को एक के बाद एक झटके लिए वहीं दूसरे छोर से बुमराह, इशांत और भुवनेश्वर ने उनका साथ दिया।

मैच के हीरो रहे मोहम्मत शमी ने एक के बाद 5 विकेट झटककर दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दे दिया। भारत के 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 73.3 ओवरों में 177 रन पर ऑलआउट हो गई। जो मैच दक्षिण अफ्रीका जीत रही थी वो धीरे-धीरे उसके हाथों से निकल गई। डीन एल्गर और हाशिम अमला की पारी से भारतीय टीम की मुश्किल बढ़ा दी थी, लेकिन जैसे ही इशांत शर्मा ने अमला को आउट किया मैच दक्षिण अफ्रीका के हाथों से निकलता चला गया।

इशांत शर्मा ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को स्टंप कर उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया। अगले ही ओवर में बुमराह ने क्विंटन डि कॉक को आउट कर दिया। मैच में सबसे अहम भूमिका रही मोहम्मद शमी की, जिन्होंने एक ही ओवर में वर्नोर फिलैंडर और फेहलुकवायो को बोल्ड कर दिया। शमी ने इसके फौरन बाद मोर्ने मोर्कल को शून्य पर आउट कर दिया। वहीं उन्होंने शमी ने लुंगी गिडी को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर आउट करा दिया