काबुल: आत्मघाती हमले में 17 लोगों की मौत 100 से अधिक घायल

खबरें अभी तक। काबुल में शनिवार को सिदारत स्क्वेयर के पास हुए एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम 17 लोग मारे गए और 110 अन्य घायल हो गए हैं. यहां कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं. विस्फोट जम्हूरियत अस्पताल के सामने अपराह्न् लगभग 12.50 बजे हुआ.

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल कवॉसी ने कहा, “17 लोगों की मौत हो गई है और सौ लोग घायल हो गए हैं और उन्हें काबुल के आस-पास के अस्पतालों में ले जाया गया है.”सूत्र ने बताया कि विस्फोट की चपेट में आए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

इस क्षेत्र में अफगान गृह मंत्रालय की पुरानी इमारत स्थित है.सुरक्षा बलों ने एहतियाती कदम के तहत इलाके को घेर लिया है. किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.