हिमाचल: शिमला में पर्यटन निगम की लिफ्ट खराब, सैलानी बेहाल

ख़बरें अभी तक। पीक पर पहुंचे पर्यटन सीजन में हांफी हिमाचल पर्यटन निगम की लिफ्ट, शिमला के कार्ट रोड से सैलानियों को मॉल रोड जाने का एकमात्र जरिया। रोड़ पर हजारों सैलानी तपतपाती गर्मी में कार्ट रोड़ से मॉल रिज पहुंचने के लिए पैदल पसीना बहाने को मजबूर हुए पर्यटक।

शिमला के मौसम का मज़ा लेने शिमला पहुंचे सैलानियों पर प्रदेश पर्यटन निगम की लिफ्ट खराबी भारी पड़ रही है। हाल ही में अत्याधुनिक तकनीक से करोड़ो रूपये की लागत से तैयार की गई लिफ्ट का खराब होना सैलानियों के लिये ही नही बल्कि पर्यटन निगम के लिए भी करोड़ों का नुकसान का सबब है।

सैलानियों ने शिकायत करते हुए बताया कि एक दो दिनों की छुट्टियां मुश्किल से मिलती है। वो भी ज्यादा ट्रैफिक जाम और कुछ इस तरफ की मुश्किलों में बर्बाद हो जाता है। लिफ्ट नहीं होने की वजह से बच्चों और सामान के साथ मॉल रोड और रिज पहुंचना इस गर्मी में बेहद मुश्किल काम है।