उफनती ब्यास में शाम के समय करवाई जा रही है राफ्टिंग, सैलानियों की जान से खिलवाड़

ख़बरें अभी तक। कुल्लू- मनाली में पर्यटकों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ब्यास नदी में हादसों के बाद भी राफ्ट संचालक सबक नहीं ले रहे है. यहां पर शाम ढलते ही उफनती ब्यास में राफ्टिंग करवाई जा रही है. इसी तरह प्रशासन भी इस और कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है. नियम अनुसार शाम छह बजे के बाद ब्यास में राफ्टिंग नहीं करवा सकते। जिला प्रशासन ने इस पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन देर शाम होने पर भी पर्यटकों को राफ्टिंग कराई जा रही है। शाम को करवाई जा रही राफ्टिंग से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
बतातें चले कि पिछले महीनें भी राफ्टिंग के दौरान एक महिला की जान चली गई थी. इसके बाद अब फिर से ब्यास में राफ्टिंग का सिलसिला शुरू हो गया है. रात के समय में राफ्टिंग करवाना किसी की जान ले सकता है. कुल्लू मनाली में आए दिनों पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. सैलानियों की जान से हो रहा खिलवाड़ को रोकने के लिए जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.