बुधवार शाम आई आंधी से रांची की बिजली आपूर्ति चरमराई

ख़बरें अभी तक। बुधवार शाम रांची में आई आंधी से शहर की बिजली गूल हो गई है। वहीं आंधी-बारिश का असर रेल सेवा पर भी पड़ा है। रेलवे को करीब 45 मिनट तक बिजली संकट से जुझना पड़ा। इससे कई ट्रेनों के पहिए रुक गए है। जिस वजह से रांची और हटिया स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

पीटीपीएस और हटिया-2 ग्रिड के बीच फॉल्ट के कारण ग्रिड के तीनों ट्रांसफार्मर एक के बाद एक ट्रिप कर गये। हटिया-2 भी ठप पड़ गया। रांची डीसी राय महिमापत ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को गुरुवार से खोलने का आदेश जारी किया है। बुधवार को बारिश होने के बाद मौसम खुशगवार होने पर डीसी ने अपने पूर्व के आदेश को वापस ले लिया। डीसी ने 13 जून से सभी स्कूलों को खोलने को कहा है।